6 January 2017




wo meri nazro ke samne thi
fir bhi ham un se kuch kah na sake
wo chali gayi ham se door
or ham h ki unke bina jinda rah na sake

24 January 2016

लाश हो मेरी फौजी के कंधो पर ऐसा मरण मिले,
लिपटा जाये तिरंगे मे तन को ऐसा कफन मिले,
अगर मुझे जन्म मिले दोबारा मानव जाति में,
बस एक ही तमन्ना है मेरी,
मेरा भारत वतन मुझे वापिस मिले

28 May 2014

उन हसीन पलो को याद कर रहे थे,
आसमान से आपकी बात कर रहे थे,
सुकून मिला जब हमे हवओ ने बताया,
आप भी हमे याद कर रहे थे.
कैसे कहु की अपना बना लो मुझे
बाहों मे अपनी समा लो मुझे
आज हिम्मत कर के कहता हू की
मैं तुम्हारा हू अब तुम ही संभलो मुझे..

26 May 2014

ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
बस तुमसे मिलने की दुआ करते है हम,
जीतें है इस आस पर एक दिन तुम आओगे,
मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे
हाथ पकड़ ले अब भी तेरा हो सकता हूँ मैं
 भीड़ बहुत है, इस मेले में खो सकता हूँ मैं
पीछे छूटे साथी मुझको याद आ जाते हैं
 वरना दौड़ में सबसे आगे हो सकता हूँ मैं
प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है;
दोस्ती मेँ कोई तो भरोसा तोड़ देता है;
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे;
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है
तुझसे मेरा रिश्ता क्या है,मालूम तो नहीँ मगर,
तेरे लिए दुआ माँगना, अच्छा लगता है..
मेरे कितने पास कितने दूर है तू क्या पता मगर,
मुझे तुझे धड़कनो मेँ बसाना अच्छा लगता है.
एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ,
रख के तराजू में अपने दोस्त की खुशियाँ,
दूसरे पलड़े में मैं अपनी जान रखता हूँ।
बंदों से क्या, रब से भी कुछ नहीं माँगा
मैं मुफलिसी में भी नवाबी शान रखता हूँ।
मुर्दों की बस्ती में ज़मीर को ज़िंदा रख कर,
ए जिंदगी मैं तेरे उसूलों का मान रखता हू.
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने;
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का;
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने। 
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा 
जब जब नींद आती हे तो ख्वाब आते है
जब जब ख्वाब आते हे तो ख्वाबो मे आप आते है
ओर जब आपके साथ आपके बाप नज़र आते है….
तो ना नींद आती हे ओर ना ख्वाब आते है.
आँखों मे जाते है आँसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती
चिकनी चुपड़ी बातों से, फितरत का पता नहीं चलता
अंदर क्या है बाहर क्या है, इसका पता नहीं चलता
जो मीठेपन का लेप चढ़ा कर प्यारी बातें करते हैं,
वो कटुता का कब रंग दिखादें, इसका पता नहीं चलता
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता
धोखा मिला जब प्यार में;
ज़िंदगी में उदासी छा गयी;
सोचा था छोड़ दें इस राह को;
कम्बख़त मोहल्ले में दूसरी गयी!
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती;
दोस्ती से खूबसूर्त कोई तस्वीर नही होती;
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर;
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती!
आप को इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है,
खूबसूरत से फूलो में डूब जाने को जी चाहता है,
आपका साथ पाकर हम भूल गए सब मैखाने,
क्योकि उन मैखानो में भी आपका ही चेहरा नज़र आता है…

23 May 2014

कही अनकही बातो की अदा है प्यार
हर रजो गम की दवा है प्यार
ज़मींन पर कमी है पूजने वालो की
वरना इस ज़मीन पर खुदा है प्यार 
गमो से तुम्हारी मुलाकात ना हो
तुम उदास हो ऐसी कोई बात ना हो
दिल से हमे पुकार लेना
अगर कोई भी तुम्हारे साथ ना हो 

14 December 2013


ख्यालो मे आता है जब उसका चेहरा
तो लब पे अक्सर फरियाद आती है
हम भूल जाते है उसके सारे सितम
जब उसकी थोड़ी सी महोबत याद आती है 
करना चाहता हू दोस्ती आपसे
लेकिन नाम आपका मैं जनता नही
थोड़ा प्यार माँगा है आपसे
जान आपकी मैं माँगता नही